बिना अनुमति के जेसीबी से उखाड़ दिया 24 साल पुराना पेड़…
बिलासपुर। शहर के रौड़ा सेक्टर में बिना अनुमति के एक 24 साल पुराने पेड़ को जेसीबी से उखाड़ने का मामला सामने आया है। स्थानीय व्यक्ति ने मामले की शिकायत वन विभाग को दी गई है। रौड़ा सेक्टर निवासी कुलदीप चंदेल ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने घर के पास लगे बिल के पेड़ को जेसीबी से उखाड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह पेड़ करीब 24 साल पुराना था।
इसके साथ सरकारी ट्री गार्ड भी लगाया गया था। कुलदीप चंदेल ने बताया कि इसके दोनों पड़ोसी कहते हैं कि इन्हें अपनी गाड़ी पार्क करने में समस्या होती है और वहां लगे दूसरे पेड़ को भी उखाड़ देंगे। प्रदेश सरकार ने 1998 से 2003 तक एक योजना बनाई थी। इसके तहत प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए लोगों को निशुल्क औषधीय पौधे वितरित किए जाते थे। इसी योजना के तहत उन्होंने भी पौधे लगाए हैं और आज इनको उखाड़ा जा रहा है।
उन्होंने जिला वन अधिकारी से आग्रह किया कि इस प्रकार के लोगों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। इस तरह से पेड़ उखाड़ने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें पाली के किसानों को किया गया बीज वितरण…