महादेव सट्टा एप मामले में पुणे, मुंबई और रायपुर से 26 लोग गिरफ्तार

महादेव सट्टा एप

रायपुर l महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है l पुलिस ने पुणे, मुंबई और रायपुर से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है l पुलिस की गिरफ्त में आए कई आरोपित दुबई का दौरा कर चुके हैं। सभी आरोपितों को मुलाहिजे के लिए अस्पताल लाया गया है। रायपुर पुलिस आज इस मामले में राजफाश करेगी।

इससे पहले महादेव आनलाइन सट्टा एप केस में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने बीते 25 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली थी l जांच एजेंसी ने आठ महीने से फरार चल रहे राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार किया था। राहुल वकटे की गिरफ्तारी दिल्ली और रितेश की गोवा से की गई थी। टीम ने हवाला के 43 लाख रुपये भी सीज भी किए थे। गिरफ्त में आए दोनों सट्टेबाज अगस्त, 2023 में निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहे थे। रितेश यादव पुणे में महादेव पैनल का कार्य संचालन करता था।

Read More : भीम सिंह Mahadev Satta App मामले में हुये बर्खास्त, दुर्ग एसपी ने आदेश के साथ दिये अहम निर्देश…

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर