कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत, तीन दिनों से भूखे सभी मावेशियों ने एक कमरे में तोड़ा दम, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप…

कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत, तीन दिनों से भूखे सभी मावेशियों ने एक कमरे में तोड़ा दम, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप...

कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत, तीन दिनों से भूखे सभी मावेशियों ने एक कमरे में तोड़ा दम, पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप…

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चारा पानी नहीं मिलने की वजह से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बलौदाबाजार जिले के लवन ब्लॉक ग्राम मरदा का है। दरअसल, यहां कांजी हाउस के एक कमरे पर बड़ी संख्या में गायों को ठूस ठूस कर रखा गया था। यहां गायों के लिए किसी प्रकार की चारा पानी की व्यवस्था नहीं थी। इस बात की जानकारी जब तहसीदार को लगी तो उन्होंने मौके पर कांजी हाउस पहुंचे और मामले की जांच की। जहां बड़ी संख्या में एक ही कमरे पर गायों को रखा गया था। जिसमें 30 गायों की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद अब कलेक्टर भी घटना स्थल पहुंच गया और मामले की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2022 में पलारी इलाके के एक कांजी हाउस में 30 गायों की मौत से सनसनी मच गई थी। जनपद पंचायत पलारी ने जांच के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने के निर्देश दिए थे। पलारी से दस किलोमीटर दूर रोहांसी गांव के कांजी हाउस में इन गायों को रखा गया था।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर