अब होना शुरू हुआ है रायगढ़ में अधोसंरचना संबंधी विकास – सुशील रामदास


रायगढ़ के कर का कुछ प्रतिशत, रायगढ़ के अधोसंरचना पर खर्च होना उचित

img 20240221 wa00074497789044788067049


रायगढ़ – स्थानीय होटल ट्रिनिटी में इनकम टैक्स विषयक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम इनकम टैक्स के आयुक्त एम. एम. मीणा के मुख्य आतिथ्य व आयकर अधिकारी राहुल मिश्रा, आयकर अधिवक्ता बाबू लाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, सी.ए. विकास अग्रवाल, रायगढ़ चेम्बर से सुनील अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित था। उक्त कार्यक्रम में नगर के आयकर अधिवक्ता, सी.ए. और सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यापारी बंधुगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने कहा कि टैक्स ना देने से कोई व्यापारी, बड़ा व्यापारी नहीं बन सकता है, बल्कि व्यापार को बड़ा बनाने के लिए अपने टैक्स भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि रायगढ़ टैक्स देने में प्रदेश में उच्चतम् स्थान रखता है, जिसका कुछ हिस्सा यदि यहां के अधोसंरचना के विकास पर खर्च किया जाए तो रायगढ़ की तस्वीर बदल जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब रायगढ़ के विधायक ओम प्रकाश चौधरी जी प्रदेश के वित्त मंत्री बनाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने रायगढ़ के कुछ बड़े कार्यों की स्वीकृति भी देना आरम्भ कर दी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल कुछ पहले से होती तो रायगढ़ की तस्तवीर आज कुछ भिन्न होती। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि किसानों पर सरकार ध्यान देती है यह अच्छी बात है, लेकिन सरकार को छोटे व्यापारियों पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए क्योंकि छोटे व्यापारी ही देश की अर्थव्यवस्था को मुख्य रूप से गति देने का कार्य करते हैं।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर