बस्तर खुशखबरी : अब जबलपुर और दिल्ली के लिए जल्द मिलेगी फ्लाइट की सुविधा

जगदलपुर. बस्तर के लोगों को जल्द ही जबलपुर और दिल्ली के लिए उड़ान सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए एयर एलायंस के प्रस्ताव को डीजीसीए ने स्वीकार कर लिया है. नए रूट पर हवाई सेवा चालू करने के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.

jagdalpur news: फिलहाल एयरलाइंस जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए फ्लाइट सेवाएं दे रही. बस्तर के लोग लंबे समय से दिल्ली और जबलपुर रूट पर फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए रूट में फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए के आलावा राज्य सरकार की भी हिस्सेदारी होगी. प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है.

jagdalpur news: प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दस्तावेजों के अलावा एयरपोर्ट में जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि एयरपोर्ट में बे एरिया और अप्रेन एरिया बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही रनवे को दोनों छोर से फ्लाइट उतरने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट में विजिबिलिटी को लेकर काफी परेशानी होती है, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पीपा व बिकेन लाइट की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है, ताकि विजिबिलिटी ढाई हजार से 3000 तक पहुंच सके.

jagdalpur news: इससे पहले विजिबिलिटी लगभग 5000 की होती थी, जिस वजह से कोहरा या फिर बदली के समय में फ्लाइट लैंडिंग में काफी ज्यादा परेशानी होती थी और फ्लाइट को कई बार वापस हैदराबाद या रायपुर भेजा जाता था.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर