नदी में डूबा युवक : नशे में कार के साथ शिवनाथ नदी में डूबा युवा वकील, पिकनिक मनाने गए थे 3 दोस्त

बलौदाबाजार। जिले के एक दुखद घटना घटी है. रामपुर के पास आज देर शाम शिवनाथ नदी पर पिकनिक मानाने आए तीन दोस्तों में से एक युवक जो पेशे से अधिवक्ता था उसकी कार के साथ नदी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि नशे में धुत्त उसके दोस्तों ने बचाने की भरपूर कोशिश की और नदी से बाहर भी निकाला पर तब तक देर हो चुकी थी. यह मामला करही बाजार पुलिस चौकी का है.

Whatsapp image 2024 02 27 at 10. 01. 54 pm

Baloda Bazar: मृतक के दोस्त पवन ने बताया कि तीनों दोस्त पिकनिक मनाने नदी किनारे गये थे. इस दौरान उन्होंने शराब का सेवन किया था. घटना के समय जयलाल कार में था और वे दो दोस्त नदी में मुंह धो रहे थे. इसी दौरान जयलाल कार चालू कर नदी में घुस गया. जिसे बचाने का प्रयास किया गया, बाहर भी निकाले और घटना की सूचना पुलिस को भी दी. आनन-फानन में जब उसे पुलिस की मदद से जिला हास्पिटल पहुंचाया गया तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Baloda Bazar: मामले में करही बाजार चौकी प्रभारी नवीन शुक्ला ने बताया कि रामपुर मंदिर के पास तीन दोस्त जयलाल सोनवानी, यशवंत दिनकर और पवन छिंदोडे पिकनिक मनाने आये थे. इसी में से एक युवक जयलाल सोनवा नीचे जिसे कार चलाना नहीं आता था कार चालूकर नदी की ओर ले गया, नियंत्रण नहीं होने से युवक कार के साथ सीधे नदी में जा घुसा. इस घटना को देखकर उसके दोस्तों बचाने पहुंचे और उसे बाहर निकाल. वहीं घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने युवक को जिला हास्पिटल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है. मृतक अधिवक्ता और उसके साथी करही बाजार चौकी के आसपास के ही निवासी हैं. मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर