morning news : मौसम का बदला मिजाज , लोकसभा को लेकर भजपा व कांग्रेस करेंगे बैठक ,मिले कोरोना के 16 मरीज, नाबालिक दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीती रात छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. ओले भी गिरे. पेंड्रा, कोरिया जिले में झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल रही. मौसम विभाग ने 4 संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है. आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विभगा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. प्रदेश में अधिकतम 34.9℃ और न्यूनतम 14.9℃ तापमान दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है.

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आज

RAIPUR NEWS : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की मैराथन बैठक आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बैठक लेंगे. पहली बैठक क्लस्टर, लोकसभा प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजकों की होगी. दूसरी बैठक भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की टोलियों की होगी. इसके बाद मोर्चा पदाधिकारियों और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

आज धमतरी में कांग्रेसियों की बैठक लेंगे दीपक बैज

RAIPUR NEWS : पीसीसी चीफ दीपक बैज आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर12 बजे लोकसभा चुनाव को लेकर धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे. इसके बाद निजी कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौटेंगे.प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने कहा है. दुर्ग से सर्वाधिक 6 और रायपुर से 3 नए मरीज की पहचान की गई है. वहीं बिलासपुर-सुकमा से 2-2, सारंगढ़, राजनांदगांव और महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 70 पहुंच गई है. वहीं कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

image 69 10

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से आरोपी सलमान बेग और उसका भाई कामरान बेग फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते 8 फरवरी को तोरवा थाना क्षेत्र से नाबालिग को कोल्ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर UP भगा ले गया था. हिंदू संगठनों और पुलिस के लगातार दबाव के बाद नाबालिग को उसलापुर स्टेशन पर छोड़कर दोनों आरोपी फरार हो गए थे.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर