राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : संकुल केंद्र जावंगा 1 में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया

  • भाषण, वाद विवाद, क्विज, गुब्बारा कार, विज्ञान मॉडल एवं टीएलएम प्रदर्शनी में बच्चों ने हिस्सा लिया।

गीदम/दंतेवाड़ा :- जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के निर्देशन पर गीदम विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र जावंगा 1 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संकुल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजन किया गया। संकुल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम कराए गए जिसमें भाषण, वाद विवाद, क्विज, गुब्बारा कार प्रतियोगिताएं के साथ साथ बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल एवं टीएलएम की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच कु आरती कोवासी ने स्थानीय भाषा में विज्ञान के विषय में रोचक जानकारी दी।

गीदम/दंतेवाड़ा : विशिष्ट अतिथियों भूतपूर्व सरपंच बोमड़ा कवासी, गीदम खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य मुकेश ठाकुर ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर वेंकट रमन जी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं विज्ञान के आविष्कारों के बारे में सभी को संबोधित किया। विज्ञान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच बोमड़ा कवासी के द्वारा सभी बच्चों एवं पालकों को न्योता भोजन करवाया गया।

गीदम/दंतेवाड़ा : माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक शोभाराम निषाद ने पालकों से अपील किया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजे तभी विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों के रुचि के अनुसार गतिविधियां संचालित होपाएगा। कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा के द्वारा सुचारू रूप से किया गया। सभी अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

गीदम/दंतेवाड़ा : माध्यमिक शाला जावंगा के बच्चों का चंद्रयान मॉडल प्रथम स्थान, भूकंप चेतावनी यंत्र द्वितीय स्थान एवं आस्था विद्या मंदिर के बच्चों का जल शोधन यंत्र तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जावंगा संकुल प्राचार्य शर्मिला कड़ती, आस्था विद्या मंदिर उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रविंद्रनाथ पाणिग्रही, ग्राम पंचायत के समस्त पंच गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पालक एवं ग्रामीण, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर