पटवारी निलंबित : सरकारी जमीन हेराफेरी करना पटवारी को पड़ी भारी, मामले में कार्रवाई

तखतपुर। सरकारी जमीन की हेराफेरी करना पटवारी को भारी पड़ गया. मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि पटवारी ने 7 एकड़ सरकारी जमीन में गोलमॉल कर रिकार्ड में ग्रामीण नामांतरण कर लाभ पहुंचाया था. यह मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुभाग क्षेत्र के ग्राम बेलपान का है.

image 2024 03 02T001420.843

TAKHATPUR NEWS : एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर तलब करते हुए हल्का नंबर 12 के पटवारी जितेंद्र ध्रुव को किया निलंबित. एसडीएम ने आदेश में दोबारा संशोधन करते हुए भूमि को सरकारी रिकार्ड में दुरुस्त किया. साथ ही संबंधित ग्रामीण/किसान भूमि से बिक्री किए गए धान की बिक्री राशि वसूल करने के निर्देश दिए. पटवारियों की गड़बड़ी पर लगातार हो रही कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कम मच गया है. राजस्व कर्मी अपने-अपने हल्के के रिकार्ड को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. तखतपुर क्षेत्र में पटवारियों की लापरवाहियों थम नहीं रही है. वर्तमान में पदस्थ पटवारी को हल्के से हटाकर दीपिका शर्मा को प्रभार दिया गया है.

image 2024 03 02T001455.260

गौरतलब है की जमीन में गड़बड़ी करने के मामले पर अब स्थानीय लोग दोषी पटवारी और अन्य पर एफआईआर की कार्रवाई को लेकर मांग और इंतजार कर रहे है. हालांकि ये घटना बेल्पान क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा में है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर