भष्ट्राचार : ट्रिपल IT डारेक्टर और कुलपति ने भष्ट्राचार का किया कबूलनामा , जानिए मामला

रायपुर। ट्रिपल IT नवा रायपुर इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. अब फैकल्टी भर्ती में छत्तीसगढ़ के लोगों के अधिकार में डाका डाला गया है. भर्ती में प्रदेश के योग्य लोगों को छोड़कर मनमानी करते हुए अलग-अलग राज्यों के लोगों को नौकरी दे दी गई. इस भ्रष्टाचार के आरोप का कबूलनामा कोई और नहीं पर नहीं बल्कि ट्रिपल IT के डारेक्टर और कुलपति ने किया है. इसको लेकर तकनीकी शिक्षा सचिवालय और उपमुख्यमंत्री को शिकायत की गई है.

image 2024 03 02T000715.121

RAIPUR NEWS : ट्रिपल IT कर्मचारी संघ के सचिव अजीत कुमार ने बताया कि भर्ती में गड़बड़ी का मसला का भनक लगी तब हम लोगों ने छानबीन की. जिसमें चौंकाने वाला तथ्य और अति गंभीर मामला सामने आया. प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य भर्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया है. साथ ही आरक्षण रोस्टर की तिलांजलि दी गई.

RAIPUR NEWS : 45 फैकल्टी में 15 लोग अन्य राज्य के हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के फैकल्टी हैं. जबकि भर्ती नियम में छत्तीसगढ़ के निवासियों को लेना था. इन भर्तियों में साफ तौर से नियमों को अनदेखा किया गया. इसकी शिकायत निदेशक, तत्कालीन मुख्यमंत्री, तत्कालीन शिक्षा मंत्री और बोर्ड सदस्यों से की गई है. लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक इस पर कोई न उच्च स्तरीय जांच गठित हुई ना ही मनमानी को रोका गया है. मामले में संघ ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

भ्रष्टाचार का कबूलनामा

RAIPUR NEWS : ट्रिपल IT के डारेक्टर और कुलपति पी के सिन्हा ने कहा आरक्षण नियम को लेकर कन्फ्यूजन थी की ऑल इंडिया लेवल पे करना है या राज्य स्तर पर है. इसके लिए लीगल ओपिनियन हमने ली है. इसको लेकर हमने राज्य सरकार को सूचना दे दी है.

image 2024 03 02T000858.825

RAIPUR NEWS : वहीं कुलपति से टीम ने कुछ सवाल भी किया जिसका उन्होंने जवाब दिया है.

प्रश्न- कुलपति से सवाल किया गया कि कानूनी सलाह आप लेने की बात करते हैं तो सलाह में क्या मिला है ?
उत्तर – विधि सलाह में यही मिला है कि राज्य सरकार के नाम से को फ़ॉलो करना है आरक्षण को लेकर

प्रश्न- आप लोगों ने इन पदों पर भर्ती कर लिए हैं ? इस पद पर काम कर रहे कर्मचारियों को क्या बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ?
उत्तर – अब आगे क्या होना है ये तो राज्य सरकार फैसला लेगी.

प्रश्न- जब गड़बड़ी हुई है ये आप बोल रहे हैं तो कोई जांच किया गया है क्या ?
उत्तर – हम लोग इसमें जांच नहीं करेंगे, हम लोगों ने भर्ती किया है. हम लोगों ने जो इंस्टिट्यूट में काम किया है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर