समापन : “सूकर पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास” पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

दुर्ग.  दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्विद्यालय अंजोरा दुर्ग में “सूकर पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास” पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण का कल 7 मार्च को समापन हुआ। राज्य में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन (NLM) के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण इस प्रशिक्षण में सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।

दुर्ग.  प्रशिक्षण में जशपुर जिले से 2 प्रशिक्षणार्थी सहित राज्य के लगभग सभी जिले औऱ सभी वर्गों (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग औऱ सामान्य) के 47 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुये। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर. आर.बी.सिंह, वायस चांसलर, DSVCKV, विशेष अतिथि डॉ शंकर लाल उइके संयुक्त संचालक,

दुर्ग. पशु चिकित्सा सेवायें रायपुर, वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ एस.के. तिवारी,विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ आर. के. सोनवाने के साथ साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक की गरिमामयी उपस्थिति थी। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.आर. सी.रामटेके एवं सहयोगियों ने प्रशिक्षण में सूकर के नस्ल, आवास एवं प्रबंधन,पोषण आहार,नस्ल सुधार, स्वास्थ्य प्रबंधन,प्रमुख बीमारियां इसके रोकथाम एवं उपचार, पारंपरिक पशु चिकित्सा, NLM में आवेदन की प्रक्रिया, बैंक लोन विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर