लोकार्पण : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला का किया लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के मोतीबाग में बनी नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला का लोकार्पण किया. राजधानी में साइंस कॉलेज के पास पहले से मौजुद नालंदा परिसर की तर्ज पर इस नई लाईब्रेरी की स्थापना की गई है. इस नई लाईब्रेरी की शरुआत के बाद प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा, साथ ही नालंदा लाईब्रेरी पर सदस्यता और पठन-पाठन का दबाव भी कम होगा. नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने युवाओं के साथ परिचर्चा की और उन्हें स्थायी सदस्यता कार्ड भी दिए. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वित मंत्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू, धरसींवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढ़ेबर और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे भी मौजूद रही.

4d947378 fd88 428e 935a 48b7dd10ed79

आठ करोड़ की लागत से किया गया 750 सीटर लाइब्रेरी का

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि शहर के मध्य में शैक्षणिक केंद्र विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. इससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को अच्छी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए 550 युवाओं ने निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता सुनिश्चित की गई है. इस 750 सीटर लाइब्रेरी का आठ करोड़ रूपए की लागत से निर्माण किया गया है.

21e05e2e 78a1 4fe9 98e3 3951eccf91d3

वर्तमान में 10 हज़ार किताब है उपलब्ध

रायपुर। कलेक्टर ने बताया कि अत्याधुनिक लाइब्रेरी में बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए ही अधिकृत सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा. दो मंजिला बिल्डिंग में 750 पाठकों को एक साथ बैठकर पढ़ने की सुविधा मिलेगी और वर्तमान में 10 हज़ार किताब उपलब्ध है. लाइब्रेरी में डिजिटल रीडिंग जोन भी बनाया गया है. सदस्यों को लिफ्ट के साथ निःशुल्क वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी. डॉ सिंह ने बताया कि तक्षशिला परिसर में 800 वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी और पार्किंग एरिया में फूड जोन भी बनाया गया है. इस लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के अलावा दिव्यांगों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी. कल 11 मार्च से सदस्य रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे.

0566ef92 d43c 4da3 af28 43b3dd9b0862

रूफटॉप पर भी मिलेगा पढ़ाई का अवसर

रायपुर। तक्षशिला लाइब्रेरी के रूफटॉप पर भी बेहतर वातावरण के बीच पढ़ाई करने की व्यवस्था होगी. लाइब्रेरी की छत पर सदस्यों के बैठने के लिए टेबल और कुर्सी लगाए गए हैं. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा है कि लाईब्रेरी में आने वाले दिनों में सदस्यों की मांग के आधार पर विभिन्न विषयों की किताबों की खरीदी भी की जाएगी.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर