अल्पसंख्यकों के लिए भाजपा का खास प्लान, पीएम मोदी-ने किए ‘स्नेह संवाद’. राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती नजमा अजीम

अल्पसंख्यकों

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ

राजधानी में भाजपा का मोदी संवाद व अल्पसंख्यक प्रबुद्ध जन स्नेह सम्मेलन का आयोजन हुआ।

रायपुर राजधानी जो शहर के नामी निजी होटल के सभागृह में आयोजित था इस कार्यक्रम के विषय में आयोजनकर्ता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती नजमा अजीम द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा स्नेह संवाद कार्यक्रम पुरे भारत वर्ष प्रसारित करने के निर्देश है।

IMG 20240311 WA0026 scaled

श्रीमती नजमा अजीम ने बताया यह कार्यक्रम स्नेह संवाद चर्चा परिचर्चा आपसी संवाद,स्नेह सम्मान स्थापित करने के लिए है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन महामन्त्री पवन साय जी शामिल हुए श्री साय जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी संवाद में भाजपा प्रत्याशी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सहयोग करने की अपील की।

IMG 20240311 WA0003 scaled

साथ ही समाज को मुख्यधारा में जोड़ने की बात करते हुए समाज के प्रबुद्धजनों से आपसी संवाद कर सामंजस्य पर विचार रखने कहा इस दौरान इन्होंने रमजान की शुभकामनाएं दे कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

अल्पसंख्यकों

प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए भारत को एक सूत्र में जोड़ने की बात कही मोदी जी की योजनाओं लाभ पर चर्चा की लाभार्थी से संवाद कर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारो को अल्पसंख्यकों में विस्तार होने का आश्वासन दिलाया।

सभी माननीय सदस्य उपस्थित रहे

प्रदेश प्रवक्ता नलीनेस ठोकने, आईटी सेल संयोजक सुनील पिल्ले मौजूद थें वहीं अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजन सम्मान में डॉक्टर सलमान खान रामकृष्ण हॉस्पिटल, कैंसर स्पेशियलिस्ट डॉक्टर यूसुफ मेमन, रिजवान खान,समाज सेवी नोमान अकरम हामिद,मोइन कुरैशी, डाक्टर गगन जीत कौर चावला, श्रीमती कहकशाह दानी,डाक्टर सुरभि चतुर्मोथा ,डाक्टर अर्पण चातुर्मोथा, ऐड मोहम्मद नईम,मोहम्मद अफसार खान, मुमताज मो इरफान, श्रीमती शबाना फरीदी, श्रीमती डॉक्टर कलप्रीत कौर, फाल्गुनी पारीख, आयशा अहमद खान, शायर मिशम हैदरी, हाजी रफीक रंगराज, मुस्ताक भाई मोहम्मद शमीम, मोहम्मद डॉक्टर फिरोज खान, अब्दुल हमीद, सैयद जाकिर अली , इंजीनियर सादिया,मुहम्मद इरफान शायर,वाशिम बाबु बाउंसर,व फरीद भाई काफी संख्या में सामजिक समरसता के जुड़े हुए व्यक्ति और प्रिंट मीडिया के साथी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा याक़ूब गनी,आमिक खान,राहिल रउफि , शशि नेताम,वीना जी,अब्बास जी अल्पसंख्यक मोर्चा से हाफिज जी, मोहम्मद खान जी ,इस्राइल जी,फिरोज़ गांधी जी

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर