मौत : नहर में डूबा 7 साल का मासूम, दर्दनाक मौत

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्यालय से 12 किलो मीटर दूर ग्राम अवरिद के नहर से 18 घंटे बाद बच्चे का शव मिला है। बच्चे की पहचान रितेश बघेल (7 साल) के रूप में की गई है। जिला मुख्यालय से होकर गुजरी हसदेव नहर में रितेश बघेल ​​​​​​​नहने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

जांजगीर-चांपा। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर रितेश घर से अपनी साइकिल निकाला और अकेले नहाने नहर में गया हुआ था। वहीं काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजन उसकी खोज में निकले। इसी दौरान नहर के किनारे रितेश ​​​​​​​के कपड़े, साइकिल रखा हुआ मिला था।

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर