चयन : 6 खिलाड़ी बढ़ाएंगे अपनी माटी का मान, राष्ट्रीय कोर्फबॉल चैंपियनशिप आगरा के लिए हुआ चयन

अंबिकापुर। सरगुजा जिला कार्फबाल संघ से छत्तीसगढ़ मिक्स कार्फबाल टीम के लिए 6 खिलाड़ीयों का चयन आयोजित “19वीं सब जुनियर” और “35वीं सिनियर” राष्ट्रीय कार्फबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 17 मार्च से 20 मार्च 2024 तक उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित किया गया है.

WhatsApp Image 2024 03 18 at 8.32.44 AM

अंबिकापुर। इस प्रतियोगिता में सरगुजा से सब जुनियर छत्तीसगढ़ कार्फबाल टीम में चंचल निषाद, ओम प्रकाश यादव और अमन ठाकुर का चयन हुआ है. वहीं सिनियर छत्तीसगढ़ मिक्स कार्फबाल टीम में कु. साक्षी तिर्की. कु. रागनी अगरिया और अभिषेक शर्मा का चयन हुआ है. राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला में लंबे समय से कार्फबाल चल रहा है. कार्फबाल खेल मिक्स खेल है इसमें बालक-बालिका का मिक्स टीम बनाया जाता है. सरगुजा जिला में कार्फबाल खेल का राष्ट्रीय आयोजन भी किया जा चुका है. साथ ही साथ स्थानीय कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं. कु. रागनी अगरिया, कु. साक्षी और अभिषेक पुर्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर