Former CM Bhupesh Baghel :विष्णु सरकार पर भूपेश बघेल ने जमकर बोला हमला दारू का भाव बढ़ा सांय-सांय…

Former CM Bhupesh Baghel

Former CM Bhupesh Baghel : रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रदेश के दिग्गजों का लगातार लोकसभा क्षेत्र का दौरा चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पूरा चाइना माल है। सरकार बदल गई है।

उम्मीद था ​मोदी गांरटी दिए हैं, लेकिन वो गारंटी वैसी है जैसे स्वीटजर लैंड से पैसा लाकर देंगे। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ​विष्णु सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सब सांय-सांय है। गौठान बंद सांय-सांय, वर्मी कंपोस्ट, राजीव न्याय, बिजली कटौती, रीपा, दारू का भाव बढ़ गया सांय- सांय। बीजेपी के गारंटी का कोई गारंटी नहीं है।

Former CM Bhupesh Baghel : बता दें कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय लगातार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के दौरा कर रहे हैं। इसी बीच सीएम साय ने बीजेपी की जीत का दावा किया। कहा कि आने वाले सात मई को आपको बीजेपी को जिताना है। रायगढ़ सीट लगातार बीजेपी जीत रही है। पिछले बार आपने 2 लाख 17 हजार से मुझे जिताया था। इस बार खरसिया से भी बढ़त दिलाना है। सीएम ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में आपने बीजेपी को जिताया लोक सभा में भी प्रदेश की 11 की 11 सीटें जिताना है।

Read More : CM Bhupesh Baghel : भूपेश ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा…

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर