सट्टेबाजी : पुलिस ने मौके से मैच में सट्टा लगाते 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर जुए का केस दर्ज किया

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आईपीएल क्रिक्रेट मैच के चलते सट्टेबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आज यानि शुक्रवार को प्रदेश के कवर्धा जिले में सायबर सेल ने सट्टेबाजों पर कड़ी कार्रवाई की है। बता दें, कबीरधाम पुलिस और सायबर सेल ने टीम गठित कर मुखबिरों की मदद से IPL मैच पर सट्टा खिलाने वालों की कवर्धा, पिपरिया, पाण्डातराई क्षेत्र में पतासाजी कर रेड कार्यवाही की है। पुलिस ने मौके से मैच में सट्टा लगाते 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर जुए का केस दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियो के विवरण : 

अमित चंद्रवंशी, पिता- शिवकुमार चंद्रवंशी, ग्राम- खरहट्टा, थाना- पाण्डातराई (थाना पाण्डातराई में कार्यवाही)

अजय चंद्रवंशी, पिता- शत्रुहन चंद्रवंशी, ग्राम- लखनपुर, थाना पिपरिया (थाना पिपरिया में कार्यवाही)

जगतारण सोनवानी, पिता- सरजू सोनवानी, साकिन-जमुनिया, थाना कवर्धा (थाना कवर्धा में कार्यवाही)

मुकेश ठाकुर, पिता- भगवान सिंह ठाकुर, साकिन, सांरगपुरखुर्द, थाना कवर्धा (थाना कवर्धा में कार्यवाही)

चन्द्रहास चंद्रवंशी, पिता- अजय चंद्रवंशी, साकिन, कुसुमघटना चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला (चौकी पोड़ी में कार्यवाही)

मुकेश जायसवाल, पिता- रोशन जायसवाल, साकिन वार्ड नंबर 02, रामनगर कवर्धा (चौकी बाजार चारभाठा में कार्यवाही)

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर