MLA Nirmala Sapre joins BJP : फिर कांग्रेस को बड़ा झटका, बीना विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल
MLA Nirmala Sapre joins BJP : सागर: सागर में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है, एक और विधायक बीजेपी में शामिल गई हैं। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा किये गए आपत्तिजनक कमेंट्स से आहत बीना विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है l
MLA Nirmala Sapre joins BJP : आपको बता दें कि जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी जी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे ने सागर में मीडिया से कहा कि ‘प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अनुसूचित जाति की महिला के लिए जो अभद्र भाषा कही..उससे आहत हुई।
विधायक निर्मला सप्रे महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी की टिप्पणी के बाद से पूरे क्षेत्र की महिलाएं उनसे संपर्क कर रही थी। कांग्रेस पार्टी में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी होती है, जिससे व्यथित होकर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विकास की नीतियों से भी प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की है।
#WATCH | Sagar, Madhya Pradesh: After joining BJP, former Congress MLA Nirmala Sapre says, "PM Modi and CM Mohan Yadav have the agenda of development… I have joined the stream of development… The Congress does not have an agenda for the future. It has no hope for development… pic.twitter.com/odMtNUS10e
— ANI (@ANI) May 5, 2024




