PM Modi Nomination: पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय…

pm-modi-nomination-cm-vishnudev-sai-included Road Show bjp पीएम मोदी

PM Modi Nomination: पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय…

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं जबकि चौथे चरण के लिए मतदान जारी हैं l इस चरण में 10 राज्यों के 96 सीटों पर मतदान होगा l PM Modi Nomination Road Show वही इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन रैली रोड शो


दरअसल पीएम मोदी कल यानि मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे l नामांकन के दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे l पीएम मोदी के सामने कांग्रेस ने अजय राय को खड़ा किया है l नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले वे बनारस में रोड शो करेंगे l अजय राय ने शुक्रवार, 10 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था l वाराणसी सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को खड़ा किया है l श्याम रंगीला निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं l वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।लंका गेट से शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है l

सीएम साय जायेंगे वाराणसी


इसी बेच खबर मिली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन रैली और रोड शो में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय कल वाराणसी जायेंगे l PM Modi Nomination Road Show उनके अलावा भाजपा शासित और सहयोगी दल के मुख्यमंत्री भी इस बड़े आयोजन में शामिल होंगे l इस तरह मंगलवार को धर्मनगरी में भाजपा इस लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं l

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर