छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का खेला खत्म होते ही इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तय ! PCC चीफ दीपक बैज ने कहा BJP सिर्फ रायपुर दक्षिण में उलझी…

छत्तीसगढ़

दीपक बैज ने कहा कि BJP रायपुर दक्षिण उपचुनाव की बात पर उलझी है। जबकि छत्तीसगढ़ में 3 विधानसभा में उपचुनाव निश्चित हैं। पाटन, कोंटा और भिलाई में उप चुनाव होगा।

रायपुर। दीपक बैज ने कहा कि BJP रायपुर दक्षिण उपचुनाव की बात पर उलझी है l जबकि छत्तीसगढ़ में 3 विधानसभा में उपचुनाव निश्चित हैं l पाटन, कोंटा और भिलाई में उप चुनाव होगा। तीनों विधानसभा के कांग्रेस विधायक सांसद बनेंगे l

इसके अलावा नारायणपुर में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार में पूरा बस्तर जल रहा है l इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई है l विपक्ष में BJP नेताओं की हत्या को टारगेट किलिंग कहती थी l अब BJP सरकार बताए ये किस तरह की किलिंग है l

AC में बैठाकर शराब पिलाना चाहती है सरकार

शराब नीति पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार अहाता टेंडर के नाम पर घोटाला कर रही है l अहाता लेने एक मेल ID से 59 टेंडर भरे गए हैं। सरकार AC में बैठाकर शराब पिलाना चाहती है l प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा

लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी की साय सरकार पर हमले बोलने शुरु कर दिए हैं l शराब को लेकर एक बार फिर से छग में दोनों राजनैतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है l

एसी अहाते खोलने का आरोप

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार पर शराब कि बिक्री बढ़ाने के लिए एसी अहाते खोलने का आरोप लगाया है l साथ ही इस आहते की टेंडर प्रक्रिया में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ा भ्रष्टाचार की बात कही है l

वहीं इस मामले में सरकार की ओर से डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस ने राज्य में शराबबंदी की बात कही थी l लेकिन पांच साल सरकार ने इस दिशा में कुछ भी नहीं किया l उल्टा कांग्रेस ने घर घर शराब पहुंचाने का भी काम किया है। इस लिहाज से इस मामले में कांग्रेस को कुछ भी बोलने का हक नही है l

यह भी पढ़ें Raigarh news : जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपित ने पीड़िता को सोशल मीडिया पर भेजे अश्लील फोटो..

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर