सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने आत्महत्या की। सरकारी बन्दूक से मार ली खुद के सिर पर गोली..
जलगांव: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं l जानकारी के मुताबिक़ उनके अंगरक्षक ने सुसाइड कर लिया हैं l Sachin Tendulkar उसने अपनी सरकारी रायफल से खुद के सिर पर गोली मार ली l हालाँकि यह वाकया तब सामने आया जब वह छुट्टी पर अपने गाँव गया हुआ था l पूरा मामला जलगांव जिले के जामनेर कस्बे का हैं l मृतक जवान का नाम प्रकाश कापड़े बताया जा रहा है l
एक अख़बार के मुताबिक मृतक जवान इससे पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, मंत्री छगन भुजबल के बॉडीगार्ड रहे थे l फिलहाल कापडे सचिन तेंदुलकर की सिक्योरिटी में तैनात थे l कापडे के वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात होने की वजह से एसआरपीएफ भी स्वतंत्र तौर पर इस मामले की जांच कर सकती है। एसआरपीएफ जवान कापडे ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है l प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने निजी कारणों से यह कदम उठाया है l
सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या
जामनेर पुलिस ने हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घटना की हर एंगल से जांच कर रही है l बताया जा रहा है कि जवान प्रकाश कापडे पिछले आठ दिन से अपने गांव में थे l Sachin Tendulkar आत्महत्या की खबर फैलते ही लोग जवान के घर के बाहर जमा हो गए l उनके परिवार में बुजुर्ग माता, पिता, पत्नी, दो नाबालिग बच्चे, भाई और बहन हैं l