CG CM Sai: ने सिस्टम पर प्रियंका के बयान पर हमला बोला, कहा-कांग्रेस की झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी।

CG CM Sai: ने सिस्टम पर प्रियंका के बयान पर हमला बोला, कहा-कांग्रेस की झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी।

CG CM Sai: ने सिस्टम पर प्रियंका के बयान पर हमला बोला, कहा-कांग्रेस की झूठ बोलने की बीमारी आसानी से नहीं जाएगी।

छत्तीसगढ़ CG CM Sai के पीडीएस सिस्टम में चावल वितरण पर झूठ बोलने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है l सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि – कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो जाएगी नहीं l

रायपुर। CG CM Sai : छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम में चावल वितरण पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निशाना साधा है l प्रियंका गांधी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 35 किलो राशन दिया जाता था और अब केवल पांच किलो दिया जाता है l

CG CM Sai ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि – कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो जाएगी नहीं l प्रियंका जी, झूठ फैलाने से फुरसत मिल जाए तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दें l

सीएम साय ने चावल घोटाले पर कांग्रेस पर साधा निशाना

आपकी अज्ञानता का फ़ायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता आप लोगों को बुद्धू बना देते हैं l पिछली बार कांग्रेसियों ने राहुल जी को कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फ़ूड पार्क बना दिया है, उस झूठ का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी पार्टी को रसातल में पहुंचा कर दे दिया l

और इस बार राशन के मामले में फिर आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया l थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए कोई बयान देने से पहले l थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी l याद रखिए, कांग्रेस की तरह हमारी सरकार गरीबों के राशन पर डाका नहीं डाल रही है बल्कि और भी अधिक सुगमता से राशन का वितरण यथावत जारी है l

यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पीडीएस के अंतर्गत केंद्र सरकार से मिलने वाले पांच किलो चावल के अतिरिक्त एक सदस्य वाले कार्डधारी को दस किलो, दो सदस्य वाले कार्डधारी को बीस किलो, तीन से पांच सदस्य वाले कार्डधारी को पैतीस किलो, और पांच से अधिक सदस्य वाले कार्डधारी को सात किलो प्रति सदस्य निशुल्क चावल विष्णु सरकार दे रही है।

यह भी पढ़ें Raipur News: शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बों पर बिजली का पोल गिरने से तीन यात्री घायल…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर