Kawardha News : कबीरधाम बकेला क्रांति नहर विस्तारीकरण कार्य में भारी भ्रष्टाचार…
Kawardha News पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम बकेला से गुजरने वाली बकेला क्रांति नहर विस्तारी करण निर्माण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार सैकड़ों किसानों के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा निस्तारी। बिना टेंडर निकाले ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर मामले को गुपचुप तरीके से दबाने की थी कोशिश। जल संसाधन विभाग कवर्धा पूर्व में पदस्थ कार्यपालन अभियंता भगोरिया का है पूरा कारनामा। किसानों के शिकायत के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा पहुँची स्थल जांच करने,अधिकारियों को कार्य नही कराए जाने दिए सख्त निर्देश।
कवर्धा, Kawardha, News छत्तीसगढ़ जिले के पंडरिया विकासखण्ड के बकेला क्रांति नहर निस्तरिकरण कार्य मे भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है जिसकी कुल लागत 43.81 करोड़ है बता दे कि बकेला क्रांति नहर विस्तारीकरण का कार्य जिसमे सिचाई व पेयजल हेतु जल आपूर्ति के लिए ग्राम कुकदूर अंतर्गत निर्मित होने वाले बकेला-क्रांति फीडर केनाल का कार्य कराया जाना था सैकड़ो किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने 40 गॉव को सिंचाई सुविधा देने के लिए 43.81 करोड़ रुपये की लागत से बकेला क्रांति फीडर केनाल प्रोजेक्ट का निर्माण कराया जा रहा है जहां केनाल बकेला से करीब 30 किलोमीटर दूर बीजाभाटा तक गॉव से होकर गुजरेगी इससे 12 हजार हेक्टेयर करीब 30 हजार एकड़ रकबा सिंचित होगा जिसमें मोहतरा,किशुनगढ़,पुसेरा,बांधा, Kawardha News पौनी,तिलईभाट,पेंड्री,तोरला नेउरगॉव,महली, नानापुरी, सूरजपूरा महका, भेसबोड, नरौली ,नवागॉव सहित दो दर्जन से अधिक गॉव को इस नहर विस्तारी करण लाभ होगा परंतु जल संसाधन विभाग कवर्धा पूर्व में पदस्थ कार्यपालन अभियंता भगोरिया के द्वारा ठेकेदार व अधिकारी की मिलीभगत कर गुपचुप तरीके से 43.81 करोड़ के प्रोजेक्ट पर हाथ साफ करने की तैयारी चल रही थी परंतु ग्रामीणों को सूचना मिलते ही इसकी शिकायत विधायक ,कलेक्टर व विभाग के उच्च अधिकारी तक कि गई शिकायत के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा कड़ी धूप में लगभग 200 मीटर पैदल चलकर स्थल निरीक्षण करने पहुची जहां सैकड़ो किसानों की मौजूदगी में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मामले की संतुष्टि नही होगी कार्य प्रारंभ नही कराया जाएगा वही पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा
बाईट:- 01. भावना बोहरा पंडरिया विधायक।
- के.एल चौहान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग कवर्धा।
- ग्रामीण किसान।
- ग्रामीण किसान।
- किसान।
यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उड़ीसा की जनता परिवर्तन चाह रही है…