फर्जी वोटर को थाने से छुड़ाने के मामले में 24 नामजद, 130 लोगों पर एफआईआर दर्ज…

फर्जी वोटर

फर्जी वोटर को थाने से छुड़ाने के मामले में 24 नामजद, 130 लोगों पर एफआईआर दर्ज…

दरभंगा,(पीबीएनएस): दरभंगा जिला के मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा में चुनाव के दिन वोगस वोट गिराने को लेकर चार को हिरासत में लिया गया था। लेकिन अचानक से डेढ़ बजे रात में थाने पर 140 से ज्यादा युवको ने हमला बोल दिया और चारों युवक को छुड़ा कर ले गए अब एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी के निर्देश पर 24 नामजद और 130 अज्ञात के विरोध में प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं।

एसएसपी ने कहा की जाले थाना क्षेत्र में 20 तारीख को हुए चुनाव के दिन जाले विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र सं0 85 ग्राम हक्कानिया मदरसा देवरा बंधौली पर मतदान के दौरान सेक्टर पदाधिकारी, निर्भय कुमार के द्वारा चार व्यक्यिों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस निगरानी में रखा गया |

अचानक रात्रि में ढेड़ बजे के करीब असामाजिक तत्वों द्वारा थाना में घुसकर थाना के पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए चारों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर लेकर चले गये इस संदर्भ में जाले थानाध्यक्ष के स्वयं के बयान के आधार पर जाले थाना प्राथमिकी दर्ज किया गया और एक SIT टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। बाइट: जगन्नाथ रेड्डी SSP दरभंगा

यह भी पढ़ें  तिल्दा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने आकर एक युवक ने की आत्महत्या…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर