Kawardha News:दरअसल, मृतक 35 वर्षीय मृतक राजू राजपूत को सट्टा और जुआ खेलने की लत लग गयी थी और लगातार वो अपने माँ-बाप से पैसों की मांग करता था।
कवर्धा l Kawardha News: एक मां-बाप ने अपने ही बेटे को मौत की नींद सुला दी है l वह भी कोई साधारण मौत नहीं बल्कि मां और बाप ने अपने ही हाथों से अपने बेटे को पहले बार बार करेंट के झटके दिया, लेकिन फिर भी मौत नहीं हुई तो दोनों ने मिलकर गला दबा दिया l
Kawardha News: मामला जिले के घुघरी कला गांव का है l आपको बता दें कि यह घटना की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस डॉग स्कॉयड के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंची l जिसके बाद आरोपी जगदीश राजपूत मृतक का पिता और कुमारी राजपूत मां ने अपना जुर्म कबूल लिया l लेकिन दोनों आरोपियों ने पुलिस को हत्या करने का कारण भी बताया l
Kawardha News: दरअसल, मृतक 35 वर्षीय मृतक राजू राजपूत को सट्टा और जुआ खेलने की लत लग गयी थी और लगातार वो अपने माँ-बाप से पैसों की मांग करता था l इसके अलावा मार्केट से भी लाखों रुपयों का कर्ज ले चुका था।जिससे परेशान होकर दोनों ने बेटे को मारने की साजिश रची l फिर अपने ही खेत के झोपड़ी में बेटे को यह कहकर बुलाया की बोर पंप चालू नहीं हो रहा है l
जब राजू मौके पर पहुंचा और पंप के स्टार्टर को बनाने के लिए जैसे ही झुका, पीछे से आरोपी मां-बाप ने अपने हाथों से करेंट का झटका देना शुरू कर दिया l उसके बाद गला दबाकर मार डाला l पुलिस ने दोनों आरोपी को हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है l