हादसों को लेकर थाना प्रभारी पूंजीपथरा ने ली बैठक…

हादसों को लेकर थाना प्रभारी

हादसों को लेकर थाना प्रभारी पूंजीपथरा ने ली बैठक…

बैठक में मालवाहक वाहनों के ड्राइवर और वाहन मालिक को हिदायत “सस्ती यात्रा पड़ सकती है महंगी, ग्रामीणों की जान जोखिम में ना डालें”….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर आज थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थाना परिसर में क्षेत्र के माल वाहक वाहन चालकों और वाहन स्वामियों की मीटिंग लिया गया जिसमें क्षेत्र के पंच सरपंच भी उपस्थित थे । थाना प्रभारी ने कडे शब्दों में वाहन चालक और वाहन मालिकों को मालवाहक में सवारियां बिठाने पर हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेने कहा गया और बताए थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे को अंजाम देती है । जान जोखिम में ना डालें ।सड़क हादसे पछतावा का मौकी नहीं देते ।

बैठक में उपस्थित पंच, सरपंच से कहा गया कि शादी के सीजन में लोग सस्ती यात्रा के लिए ट्रेक्टर का उपयोग करते हैं जो महंगा पड़ सकता है, उन्होंने पंच, सरपंच को उनके गांव में ट्रेक्टर से सवारी ना ले जाने मुनादी कराने कहा गया और ऐसा करते पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दिये । बैठक में थाना प्रभारी ने चालकों और वाहन मालिकों को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के तेज गति और शराब सेवन कर वाहन चलाते वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं, इस ओर विशेष ध्यान देंवें । बैठक में काफी संख्या में वाहन चालक, वाहन स्वामी और कई गांव के पंच, सरपंच मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें प्रतिबंधित पंचधारी एनीकट में नहाने वालों के मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार….

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर