CM Sai ने मुआवजे की घोषणा के साथ मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया, चार मजदूरों की मौत पर शोक व्यक्त किया…
बेमेतरा l छत्तीसगढ़ के CM Sai बेमेतरा में स्थित बोरसी की एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है l इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया है l इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है l फ़िलहाल ब्लास्ट होने के कारण अज्ञात है l घटना की सुचना मिलते ही बेरला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं l
वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल लाया गया हैं l जहां 4 मजदूरों की मौत हो गई l वहीं इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है l फ़िलहाल ब्लास्ट होने के कारण अज्ञात है l घटना की सुचना मिलते ही बेरला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं l
CM Sai ने जताया दुख
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने X पर लिखा, “बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है l घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं l राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है l जिसकी सतत निगरानी की जा रही है l”
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 25, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।
CM Sai ने किया मुआवजे का ऐलान
इसके साथ ही सीएम साय ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है l सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी l वहीं सीएम साय ने घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का आदेश भी दिया है l सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि, राहत और बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है l मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं l
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 25, 2024
यह भी पढ़ें रायगढ़ में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई…