गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल उन्मूलन को लेकर पीसीसी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, “दीपक बैज को सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं…

गृहमंत्री

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल उन्मूलन को लेकर पीसीसी प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, “दीपक बैज को सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं…

रायपुर l पुलिस और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में मारे जा रहे नक्सलियों को लेकर कांग्रेस लगातर भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है l कांग्रेस ने कई बार आरोप लगाए हैं कि, मुठभेड़ में नक्सलियों की जगह निर्दोष ग्रामीणों का एनकाउंटर किया जा रहा है l पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीते कल ही प्रेस कांफ्रेंस कर बीजापुर के पीडिया में हुई मुठभेड़ पर भी सवाल उठाए थे। वहीं अब नक्सल उन्मूलन को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है l

कांग्रेस को सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल उन्मूलन के लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज से सुझाव मांगा हैl गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि, बस्तर नक्सल उन्मूलन की ओर बढ़ चुका है l बस्तर के लोग चाहते हैं कि बस्तर से नक्सलवाद खत्म होना चाहिए l ऐसे में विपक्ष को सहयोग करना चाहिए सियासत नहीं l गृहमंत्री शर्मा ने अपने बयान में आगे कहा कि, विपक्ष द्वारा जवानों और सुरक्षा बल के मनोबल को खत्म नहीं करना चाहिए l नक्सल उन्मूलन के लिए हमे क्या करना चाहिए दीपक भाई हमे ये बताए l

झूठे आरोप न लगाए पीसीसी चीफ

गृहमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, पीसीसी चीफ दीपक बैज झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए l वैसे भी उन्होंने पांच सालों में बस्तर के लिए कभी काम नहीं किया l दीपक बैज को पहले तथ्यों को परख लेना चाहिए और फिर बोलना चाहिए। साय सरकार काम कर रही है तो कांग्रेस को परेशानी हो रही है l डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आगे कहा कि, बीते पांच महीनों में 120 नक्सलीयों का एनकाउंटर किया गया है, जबकि 404 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है l नक्सली आत्मसमर्पण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं l सरकार द्वारा सामाजिक पक्ष को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है l

यह भी पढ़ें कांग्रेस ने पीडिया मुठभेड़ की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर