बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान कहा सख्त कार्रवाई होगी…

बारूद फैक्ट्री

बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान कहा सख्त कार्रवाई होगी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्थित बोरसी की एक बारूद फैक्ट्री में ​बीते दिन एक बड़े विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग बुरी तरह से घायल हुए l वहीं इस मामले में आज रविवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है l उन्होंने कहा कि घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी l

बता दें कि इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं l वहीं इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है। धमाके का असर करीब चार किलोमीटर दूर तक पहुंचा था। फिलहाल ब्लास्ट होने के कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है l वहीं राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं l

विस्फोट में घायल हुए छह लोगों को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया l वहीं एक अन्य को यहां लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया l बताया गया कि विस्‍फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी l हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने लोगों द्वारा लगाई गई आग पर काबू पा लिया, नहीं तो घटना और भी विकट हो सकती थी l

यह भी पढ़ें  तहसीलदार सहित दस लोगो पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करने का आदेश…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर