तोखन साहू को मोदी सरकार मैं केंद्रीय मंत्री बनाने से भाजपा को होगा फायदा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताई ये वजह…
बिलासपुर : बिलासपुर सांसद तोखन साहू केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है l इस मामले पर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू ने कहा है कि तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाने से भाजपा को फायदा होगाl धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या सबसे ज्यादा है l
धनेंद्र साहू ने कहा कि जनसंख्या अनुरूप भाजपा -कांग्रेस साहू समाज को महत्व दें l भाजपा -कांग्रेस सत्ता-संगठन में साहू समाज को महत्व दें l साहू समाज को जितना महत्व पार्टियां देंगी, उनको फायदा होगा l उन्होंने आगे कहा कि 2018 में ताम्रध्वज साहू को CM मानकर साहू समाज ने वोट किया l 2023 में अरुण साव को CM मानकर साहू समाज ने वोट किया l जाहिर है दोनो बार राज्य में सत्ता पलटगई l
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की है l मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तोखन साहू को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है l साथ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद थे l
यह भी पढ़ें जल्द बंद हो सकती है महतारी वंदन योजना! नेता प्रतिपक्ष ने कहा महिलाओं को होगा दुख…