नक्शा बटांकन के कार्य में लापरवाही, पटवारी गोविन्द सिदार निलंबित…

नक्शा बटांकन के कार्य में लापरवाही, पटवारी गोविन्द सिदार निलंबित...

नक्शा बटांकन के कार्य में लापरवाही, पटवारी गोविन्द सिदार निलंबित…

रायगढ़।, तहसील खरसिया के नक्शा बटांकन तथा अभिलेख शुद्धता कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पटवारी श्री गोविन्द सिदार को एसडीएम खरसिया द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार खरसिया निर्धारित किया गया है।

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)खरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर तथा कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ के निर्देशानुसार ऑनलाईन भुईंया सॉफ्टवेयर में राजस्व अभिलेखों की शुद्धता एवं नक्शा बटांकन का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है।

श्री गोविन्द सिदार पटवारी हल्का नंबर 35-बसनाझर तहसील खरसिया का नक्शा बटांकन तथा अभिलेख शुद्धता की प्रगति पटवारी की आयोजित साप्ताहिक बैठक में शून्य रही। जिस कारण संबंधित पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, परंतु श्री गोविन्द सिदार पटवारी तहसील खरसिया द्वारा निर्धारित समयावधि व्यतीत होने के पश्चात भी कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। श्री गोविन्द सिदार पटवारी ह.नं.35-बसनाझर तहसील खरसिया का उपरोक्त कृत्य स्वेच्छाचारिता का स्पष्ट द्योतक है जो सिविल सेवा (आचरण)नियम 1965 के नियम 3 (क)के प्रावधानों के विपरीत होने के कदाचरण की श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें आदेश पारित होने के पश्चात प्राथमिकता से करें अभिलेख दुरूस्ती का कार्य -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर