अंगूठा लगवाने के बाद नहीं दिया राशन, MLA के साथ सैकड़ों नाराज़ ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर दफ्तर…

छत्तीसगढ़ मै राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर, सत्‍यापन नहीं कराने पर निरस्‍त हो सकते हैं कार्ड

अंगूठा लगवाने के बाद नहीं दिया राशन, MLA के साथ सैकड़ों नाराज़ ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर दफ्तर…

भारी संख्या में ग्रामीणों के कलेक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी होते ही कलेक्टर अपने चेम्बर से बाहर आये और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें राशन नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में पीडीएस सिस्टम का बुरा हाल है। आलम यह है कि जिले के अलग-अलग इलाकों में राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कुछ ऐसी ही गड़बड़ी की शिकायतें लेकर लुंड्रा ब्लॉक के ककनी, कछार, पटोरा के सैकड़ों ग्रामीण विधायक लुंड्रा प्रबोध मिंज के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से राशन दिलाने की मांग की।

दरअसल लुंड्रा ब्लॉक के ग्रामीणों का आरोप है कि ककनी पंचायत समेत आसपास के पीडीएस दुकान संचालक उन्हें राशन नहीं दे रहे। कहीं पर तो कई लोगों के अंगूठे का निशान लगवा कर भी राशन गायब कर दिया जा रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम लुंड्रा से भी की थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा । जिसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से सीधे इस मामले की शिकायत की है।

भारी संख्या में ग्रामीणों के कलेक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी होते ही कलेक्टर अपने चेम्बर से बाहर आये और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें राशन नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

इधर लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज भी इसे गंभीर मामला बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने कलेक्टर से बात करके यह भी आश्वासन दिया है कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जा रही है और दोषी पीडीएस संचालक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा। यही नहीं लुंड्रा विधायक ने यह भी बात कही की एसडीएम लुंड्रा भी लोगों की शिकायत का निराकरण नहीं कर रहे, ऐसे में उनकी रवानगी भी तय है।

ऐसे में कहा जा सकता है कि पीडीएस सिस्टम जिसे छत्तीसगढ़ की शान कहा जाता है उस बेहतर पीडीएस सिस्टम में संचालक सेंध लगा रहे हैं और इससे ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे में देखना होगा कि ग्रामीणों की नाराजगी के बाद जिस तरह से टीम बनाकर जांच करने का आश्वासन दिया गया है, उससे किस तरह का निराकरण निकलता है और दोषियों पर किस तरह की कार्रवाई हो पाती है।

यह भी पढ़ें  Radhika Khera: बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने देर रात सीएम साय से की मुलाकात , सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्टकर कांग्रेस पर साधा निशाना…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर