शादी के बाद भी प्रेमी ने नहीं छोड़ा पीछा: दूसरे से विवाह होने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…

शादी के बाद भी प्रेमी ने नहीं छोड़ा पीछा: दूसरे से विवाह होने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट...

शादी के बाद भी प्रेमी ने नहीं छोड़ा पीछा: दूसरे से विवाह होने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…

लाश ठिकाने लगाने से पहले पहुंची पुलिस तो पी लिया एसिड

मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां शादीशुदा महिला को उसके ही पूर्व प्रेमी ने कार में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। शादी के बाद भी प्रेमी महिला का पीछा नहीं छोड़ रहा था। गुस्से में आकर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी का है। दरअसल अनूपपुर जिले की निवासी 26 वर्षीय रिंकी उर्फ ममता पनिका को चेचरिया निवासी युवक ने अमरकंटक के पास कार में हत्या कर दी। आरोपी रिंकी के शव को कार में रखकर ठिकाने लगाने जा रहा था। तभी घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम खामा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए हत्यारे ने ग्रामीणों की मदद मांगी। जब मदद के लिए लोग कार के पास पहुंचे तो अंदर युवती की लाश देख उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना उन्होंने घुनघुटी चौकी पुलिस को दी। इधर पुलिस के आते ही युवक ने एसिड पी लिया। जिसके बाद हत्यारे प्रेमी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया है।

वहीं घटनास्थल पर शहडोल ADGP डीसी सागर सहित उमरिया पुलिस भी पहुंची। फिलहाल युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ सचिवालय में कार्यरत विभिन्न विभागों के 16 अधिकारियों का हुआ तबादला…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर