Neet Exam 2024 : नीट परीक्षा में कॉपी जांच में गड़बड़ी: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करने को कहा…

Neet Exam 2024 : नीट परीक्षा में कॉपी जांच में गड़बड़ी: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करने को कहा…

Neet Exam 2024 : नीट परीक्षा में कॉपी जांच में गड़बड़ी: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्थिति स्पष्ट करने को कहा…

बिलासपुर। Neet Exam 2024 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित की नीट परीक्षा Neet Exam में कॉपी जांचने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. छात्रा की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिया है. मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी.

बिलासपुर के निराला नगर निवासी छात्रा ने 5 मई 2024 को आयोजित नीट परीक्षा Neet Exam 2024 दी. परिणाम घोषित होने के बाद कम अंक मिलने पर उसने ओएमआर शीट निकलवाई. इसमें छात्रा के एक सही प्रश्न के नम्बर ही नहीं दिए गए. वहीं दो प्रश्न पर माइनस मार्क दिए गए. जिसे लेकर उसने हाईकोर्ट में याचिका लगाई. जिसमें बताया गया है कि छात्रा के दो प्रश्न के गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग की गई है. किन्तु एक सही प्रश्न पर कोई अंक नहीं दिया गया.

Neet Exam 2024 छात्रा की याचिका पर शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि प्रश्न क्रमांक 24, 34 व 116 में माइनस मार्क हैं. वहीं प्रश्न क्रमांक 141 को कम्प्यूटर ने रीड नहीं किया है. शासन के जवाब पर याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उक्त प्रश्न का सही उत्तर दिया गया है. उसमें नंबर दिए जाने पर छात्रा के अंक बढ़ जाएंगे. कोर्ट ने जवाब के लिए समय देते हुए मामले को दो सप्ताह बाद सुनवाई रखी है.

यह भी पढ़ें शादी के बाद भी प्रेमी ने नहीं छोड़ा पीछा: दूसरे से विवाह होने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर