झूठी निकली महिला स्वास्थ्य अधिकारी के अपहरण की कहानी बिलासपुर के एक होटल मै मिली महिला अधिकारी

महिला स्वास्थ्य अधिकारी

झूठी निकली महिला स्वास्थ्य अधिकारी के अपहरण की कहानी बिलासपुर के एक होटल मै मिली महिला अधिकारी

सक्ती जिले के चिस्दा निवासी अनुपमा जलतारे सरायपाली उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ के पद पर पदस्थ हैं। वह अपने छोटे भाई कलेश्वर के साथ वहां रहती थी। गुरुवार की शाम वह सक्ती कचहरी चौक फल मार्केट के सामने चौपाटी के पास गई थी, वहीं से किसी ने उनका अपहरण कर लिया।

महासमुंद जिले के सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ के अपहरण की सूचना से सनसनी फैल गई। गुरूवार को उसका सक्ती के चौपाटी से अपहरण हो गया। स्वजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की पतासाजी में जुटी थी और शुक्रवार को अपहृत सीएचओ को सरकंडा क्षेत्र के होटल से बरामद कर लिया गया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर अपहरण की कहानी रची थी और फिरौती के लिए काल कराया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके बाद ही इस संबंध में जानकारी देने की बात कह रही है।

सक्ती जिले के चिस्दा निवासी अनुपमा जलतारे सरायपाली उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ के पद पर पदस्थ हैं। वह अपने छोटे भाई कलेश्वर के साथ वहां रहती थी। गुरुवार की शाम वह सक्ती कचहरी चौक फल मार्केट के सामने चौपाटी के पास गई थी, वहीं से किसी ने उनका अपहरण कर लिया। माता पिता व भाई ने थाने पहुंचकर अनुपमा जलतारे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। स्वजन ने पुलिस को बताया कि उनके पास शुक्रवार की रात से फिरौती के लिए काल आ रहा है, साथ ही यह भी धमकी दी जा रही थी कि अगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। इधर एसीसीयू की टीम ने शुक्रवार को सीएचओ अनुपमा जलतारे को सरकंडा क्षेत्र के एक होटल से एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

15 लाख की मांगी फिरौती, कारण की जांच जारी

सीएचओ के गायब होते ही उसके स्वजन के पास 15 लाख की फिरौती का काल आया और पैसे नहीं देने पर युवती के टुकड़े करने की धमकी दी गई। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। अब तक सीएचओ अनुपमा जलतारे के द्वारा अपहरण की झूठी कहानी रचने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

वर्जन

घटना की शिकायत मिली थी और अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया है। खोजबीन के बाद अनुपमा जलतारे को बरामद कर लिया गया है। उसका अपहरण कैसे और किसने किया था इस संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। उससे पूछताछ होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

सक्ती एसडीओपी

सक्ती से एक युवती के अपहरण की सूचना मिली थी। साइबर टीप के आधार पर युवती को सरकंडा क्षेत्र के एक होटल से बरामद किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी सक्ती पुलिस ही दे सकती है।

यह भी पढ़ें बिना अनुमति के जेसीबी से उखाड़ दिया 24 साल पुराना पेड़…

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर