थाने से 100 मीटर दूर हुई लूट से पुलिस पर उठे सवाल दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को दिया अंजाम…

थाने से 100 मीटर दूर हुई लूट से पुलिस पर उठे सवाल दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को दिया अंजाम...

थाने से 100 मीटर दूर हुई लूट से पुलिस पर उठे सवाल दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को दिया अंजाम…

कोंडागांव। में स्‍कूल की छुट्टी होने की वजह से शिक्षिका शनिवार दोपहर घर से बाजार में खरीददारी के लिए निकली थी। इसी दौरान पीछे से आए लुटेरे महिला के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला शिक्षिका के पर्स में 6 तोला सोना के साथ जरूरी कागजात रखा था।

कोंडागांव। छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने एक महिला शिक्षिका के साथ लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरे महि

ला शिक्षिका का पर्स छीनकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि लुटेरों ने जहां इस घटना को अंजाम दिया, वहां से पुलिस थाना महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। थाने से महज कुछ दूर पर हुई लूट की घटना से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, यह घटना कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। जानकारी के अनुसार सर्गीपाल निवासी रेखा ठाकुर कोंडागांव विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। शनिवार को स्‍कूल की छुट्टी होने की वजह से वह दोपहर घर से बाजार में खरीदारी के लिए निकली थी।

पीड़िता ने बताया कि उसे मार्केट में कपड़ा और ज्‍वैलरी दुकान जाना था। पीड़ित शिक्षिका के अनुसार वो घर से निकलकर जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंची। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पीछे से दो व्यक्ति पहुंचे और उसके हाथ में रखा पर्स छीनकर भाग गए। वो कुछ समझ पाती उससे पहले ही लुटेरे भाग निकले। लुटेरों ने कोंडागांव सिटी कोतवाली से तकरीबन 100 से 150 मीटर की दूरी पर लूट की की वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने भाई को दी। इसके बाद पीड़िता और उसके भाई अक्षय ठाकुर ने सिटी कोतवाली में पुलिस को घटना के बारे में बताया। पीड़िता के मुताबिक पर्स में छह तोला सोने के आभूषण, 10 से 15 हजार नगदी, पासबुक, ब्लैंक चेक, आधार कार्ड, लोकसभा चुनाव का आइ कार्ड, घर की चाबी व अन्य जरूरी दस्तावेज रखा था। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल कोंडागांव पुलिस लूट की घटना को लेकर अधिकृत बयान देने से बच रही।

यह भी पढ़ें बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश के बाद ट्रेक्टर चोर को पकडी कोतरारोड पुलिस…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर