CG Train Cancelled : रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 72 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों के बदले गए देखें ये लिस्ट…

CG Train Cancelled : रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 72 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों के बदले गए देखें ये लिस्ट…

CG Train Cancelled : रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 72 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों के बदले गए देखें ये लिस्ट…

बिलासपुर। CG Train Cancelled छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे इन दिनों किसी न किसी कारणों से ट्रेनों को रद्द कर रही है तो वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन देरी से कर रही है। रेलवे ने भरे त्योहारी सीजन में 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में अगर आप यात्रा की सोच रहे हैं तो इससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

CG Train Cancelled : दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते पहली बार रेलवे ने एक साथ 6 दर्जन ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा पांच ट्रेनें गंतव्य से पहले बीच में समाप्त की जा रही है। 22 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में 72 ट्रेनें संभवतः पहली बार रद्द की गई है। यात्रियों के लिए बिना किसी वैकल्पिक ट्रेनों का इंतजाम किए बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द करने के बाद रेलवे ने खेद व्यक्त भी किया है।

CG Train Cancelled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव–कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने का हवाला रेलवे ने दिया है। यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 4 से 13 अगस्त तथा 14 से 19 अगस्त 2024 तक किया जाना है। जिसके लिए एक साथ 72 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

रदद होने वाली गाडियां

  1. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  2. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  3. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  4. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  5. 07 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  6. 07 से 20 अगस्त, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  7. 07 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  8. 07 से 20 अगस्त, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  9. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  10. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक तिरोडी से छूटने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  11. 08 से 20 अगस्त, 2024 तक तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  12. 08 से 20 अगस्त, 2024 तक तुमसर से छूटने वाली 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  13. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  14. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  15. 06 से 18 अगस्त, 2024 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  16. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
  17. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  18. 08 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  19. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  20. 07 से 19 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  21. 06 से 18 अगस्त, 2024 तक टाटा से छूटने वाली 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  22. 08 से 20 अगस्त, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  23. 14 से 19 अगस्त, 2024 तक नागपुर से छूटने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  24. 15 से 20 अगस्त, 2024 तक शहडोल से छूटने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  25. 10 एवं 11 अगस्त, 2024 तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  26. 13 एवं 14 अगस्त, 2024 तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  27. 05, 07, 11 एवं 12 अगस्त, 2024 तक हावड़ा से छूटने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  28. 07, 09, 13 एवं 14 अगस्त, 2024 तक मुंबई से छूटने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  29. 04, 05, 06, 07, 08, 09 एवं 15 अगस्त, 2024 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  30. 06, 07, 08, 09.10, 11 एवं 17 अगस्त, 2024 तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  31. 11 से 17 अगस्त, 2024 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  32. 13 से 19 अगस्त, 2024 तक एलटीटी से छूटने

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर