चक्रधरनगर रेलवे क्रॉसिंग पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पहचान के लिए पुलिस की अपील…

         रायगढ़ । आज  शाम चक्रधरनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। शव के दाहिने हाथ में ‘mv’ गुदना (टैटू) अंकित है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तथा मृतक के फोटोग्राम विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में पुलिस द्वारा शेयर किया गया है ।

चक्रधरनगर पुलिस द्वारा स्थानीय जनता से इस व्यक्ति की पहचान में मदद करने की अपील की है। अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया थाना प्रभारी चक्रधरनगर के मोबाईल नंबर-9479193210 या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-9479193299 पर सूचित करें। थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है ।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर