CG NEWS: सरकारी वाहन का धड़ल्ले से दुरुपयोग, सरकार को लगा रहे लाखों का चूना

CG NEWS: सरकारी वाहन का धड़ल्ले से दुरुपयोग, सरकार को लगा रहे लाखों का चूना

बालोद। CG NEWS भले ही केंद्र सरकार ने देश भर से सरकारी वाहनों से वीआईपी कल्चर समाप्त कर दिया हो परंतु सरकारी वाहनों का अभी भी धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है। हैरानी की बात है कि यह दुरुपयोग कोई और नहीं बल्कि विभिन्न विभागों के सरकारी वाहन चालक कर रहे हैं।

  • सरकारी नियमों की अनदेखी से सरकार को वित्तीय नुकसान हो रहा है।
  • चालकों के परिवार निजी कार्यों के लिए वाहन उपयोग कर रहे हैं।
  • सरकारी वाहन कार्यालय के बजाय चालकों के घर खड़े रहते हैं।

सरकारी नियमों का उल्लंघन


CG NEWS: हालात यह है कि इस तरह के दुरुपयोग से जहां सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रही है, वही सरकार को लाखों रुपए के पेट्रोल व डीजल का भी प्रतिदिन चूना लग रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का वाहन रोज 5 बजे के बाद उनके चालक के घर की शोभा बढ़ाता है।

सरकारी वाहनों का घर में इस्तेमाल


CG NEWS: यही नहीं चालक सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने परिवार के लिए करते है, जो कि नियम के खिलाफ है। जानकारी के मुताबिक, बालोद में ऐसे कई सरकारी वाहन है, जिनमें प्रतिदिन सुबह अधिकारी से पहले उनके ड्राइवरों के परिवार के सदस्य सैर करते हैं।

सरकारी वाहनों के ड्राइवरों के घर की शान बढ़ाता


CG NEWS: गौरतलब हो कि सरकारी नियम के मुताबिक, सरकारी वाहन रात को या तो अधिकारी के कार्यालय में खड़ा होना चाहिए या अधिकारी के आवास पर परंतु बालोद जिले में स्थिति बिलकुल भिन्न है। यहां सरकारी वाहन न तो रात को अधिकारी के कार्यालय में रहता है न ही उनके घर पर। यह वाहन ड्राइवरों के आवास पर उनकी शान बढ़ाते हैं। इससे प्रतिदिन लाखों का नुकसान सरकारी खजाने में हो रहा है।

  • नियम क्या कहता है?
  • सरकारी कार्यों में ही सरकारी वाहन का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • जब वाहन सड़क पर चलता है, तो उस अधिकारी की उपस्थिति आवश्यक है।
  • वाहन में परिवार के सदस्यों को घुमाना अपने निजी काम का उपयोग करना गलत है।

शासकीय मोटर एक्ट के तहत निजी घरों में वाहन खड़ा करना गलत है। इसके लिए भी जुर्माना लगाया जाता है।

वाहन चालक के दो फेरो में शासन को लाखों का बट्टा
CG NEWS: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के लिए आबंटित सरकारी वाहन सुमो नंबर सीजी 02-6136 में वाहन चालक पिछले 10-12 सालों से रोज घर से कार्यालय और कार्यालय से घर आता-जाता है। इस तरह दो फेरे में रोजाना 24 किमी का सफर किया जा रहा है। मतलब 7-8 हजार रुपए का सरकारी धन वाहन चालक अपने घर आने जाने पर खर्च कर रहा हैं। इस तरह 10-12 साल से घर से कार्यालय और कार्यालय से घर आने जाने में सरकारी वाहन के उपयोग से शासन की तकरीबन 10 लाख से अधिक की राशि खर्च हो गई है।

सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर नही कोई लगाम


CG NEWS: जानकारी के मुताबिक, लोग इस बात से काफी खफा है कि एक और तो सरकार वीआईपी कल्चर समाप्त कर रही है, वहीं दूसरी और सरकारी वाहनों के दुरुपयोग पर कोई लगाम नहीं लग रही है। अधिकारियों के ड्राइवर धड़ल्ले से ड्यूटी के बाद सरकारी वाहनों में अपने आवास पर पहुंचा कर मजे कर रहे है। यदि समय रहते इस प्रक्रिया पर रोक नहीं लगी तो सरकारी नियमों को लागू करने का भी कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।

यह भी पढ़ें CG News: 22 गायों की मौत, सड़क पर पड़ी थी सभी मवेशियों के शव,मचा हड़कंप…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर