UR Cristiano YouTube
Your cristiano youtube subscriber count : सेंट डियागो। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर आधिकारिक यूट्यूब चैनल – ‘UR Cristiano’ बनाया है। खास बात यह है कि 2 दिन में ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल को 28 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है। रोनाल्डो ने यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त से वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया है। उनके वीडियोज को 121 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। क्रिस्टियानो से पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।
लिखा ‘इंतजार खत्म हो गया है’
Your cristiano youtube subscriber count फुटबॉलर ने अपने चैनल की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जिसमें क्रिस्टियानो ने लिखा ‘इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ खास बात ये है कि चैनल पर ये ख्याति प्राप्त करने के साथ ही उन्हें यूट्यूब ने 6 घंटे में ही गोल्ड बटन भी भेज दिया।