Raigarh News मारपीट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा…

Raigarh News chhattisgarh cg news raigarh raipur bilaspur news

रायगढ़, । Raigarh News चक्रधरनगर पुलिस ने आज मारपीट मामले के फरार आरोपी आदतन बदमाश संदीप नेताम उर्फ शाकाल को कयाघाट, जूटमिल पर दबिश देकर गिरफ्तार किया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News: आरोपी संदीप नेताम उर्फ शाकाल और उसके दो साथियों के विरूद्ध दिनांक 26.07.2024 को थाना चक्रधरनगर में गोकुल जायसवाल द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, गोकुल ने बताया कि वह जमुना इन चौक शराब भट्टी के पास मूंगफली और मुर्रा चना बेच रहा था। रात्रि करीब 09.30 बजे इसका बेटा अर्पित जायसवाल दुकान बंद कराने में मदद करने आया, उसी समय पंजरी प्लांट के तीन लड़के – मूनशाद खान, शाकाल और उसका एक दोस्त आये और शराब पीने के लिए 500/- रूपये मांगे, नहीं देने पर झगड़ा करते हुए ठेले में रखे मूंगफली व मुर्रा को फेंक दिये और ठेले का बल्ब भी तोड़े, तब अर्पित जायसवाल उन्हें मना किया तो मूनशाद खान और शाकाल ने चाकू निकाल लिये और गाली गलौज कर मारपीट किये ।

Raigarh News घटना की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 347/2024 धारा 119(1),296,351(2),118(1),3(5) बीएनएस दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, जो घटना दिनांक से ही फरार थे। दिनांक 06.08.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपी मुनशाद खान को पंजरी प्लांट के पास गिरफ्तार किया गया जिसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । फरार आरोपी संदीप उर्फ शाकाल और अतुल रात्रे की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 27.08.2024 को मुखबिर सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपित संदीप उर्फ शाकाल को कयाघाट के पास दबिश देकर पकड़ा और थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना दिनांक को अपने साथी मुनशाद खान और अतुल रात्रे के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया।

आरोपी सदीप नेताम उर्फ शाकाल पिता स्व.रूप सिंह नेताम उम्र 27 वर्ष साकिन रेलवे कालोनी सोनकर पारा थाना जुटमिल जिला रायगढ़ आदतन बदमाश प्रवृत्ति का आरोपी है, पूर्व में भी पुलिस कई संगीन मामलों में आरोपित को चालान की है । आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, मामले के एक अन्य फरार आरोपी अतुल रात्रे की पतासाजी जारी है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर