अब स्त्री 2 के बाद धमाके दार एक्शन करते दिखाई देंगे राजकुमार राव, मालिक का पोस्टर देख कर फैन्स बोले

राजकुमार राव ने मालिक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह एक जीप के ऊपर एके-47 थामे खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनके सामने ट्रकों की कतार भी दिखाई दे रही है.

राजकुमार राव ने अपने 40 वें जन्मदिन पर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ का फर्स्ट लुक जारी किया. डेढ़ बीघा जमीन, बोस: डेड/अलाइव और ‘भक्षक’ जैसी फिल्में बनाने वाले पुलकित मालिक इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह एक जीप के ऊपर एके-47 थामे खड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनके सामने ट्रकों की कतार भी दिखाई दे रही है. उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मालिक’ की दुनिया में आपका स्वागत है. शूटिंग शुरू हो चुकी है, जल्दी ही मुलाकात होगी’.

एसा पहली बार होगा जब राजकुमार राव किसी एक्शन थ्रिलर में गैंगस्टर का रोले करेंगे फिल्म की शूटिंग चालू हो चुकी है मालिक का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है.

यह भी पढ़ें:

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच Big B ने शेयर किया पोस्ट, कहा – कुछ नया कहने को नहीं है तो
Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर