तुष्टिकरण और वोट बैंक नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा नज़मा अजीम…

तुष्टिकरण और वोट बैंक नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा नज़मा अजीम…

बलौदाबाजार । तुष्टिकरण और वोट बैंक नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के रास्ते पर चलेगी भाजपा नज़मा अजीम ने कहा बलौदाबाजार जिले के सिमगा में भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नज़मा अज़ीम शामिल हुई और भाजपा के सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की।

श्रीमती नज़मा अज़ीम ने कहा कि आज हम विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भाजपा की सदस्यता ग्रहण का रहे है जिसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश का नाम दुनिया में रौशन किया व देश के आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों राशन, सर ढकने को छत, पीने को शुद्ध पानी, फ्री इलाज, हर जाति, धर्म, समाज हित के विकास को पूरा करने का काम किया है।

भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष माया सलुजा, अनिल पाण्डेय, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलाम गौस, सबा खान, हारुन राशिद, छोटेलाल यदु, सचिन जैन, नीरज शर्मा, नीतू देवागंन, रेखा देवागंन, रजनी दुबे, रूखमणी साहू, अहिमन देवागंन, रमेश सोनी, शिवधारी देवागंन, गनी खान, मुहम्मद ईसाक, समीर खान, राजेश सिंह, प्रेमलाल पाठक, ज्ञानचंद साहू, मुरली साहू, परस पाटकर, बल्लू दिवाकर सहित बड़ी संख्या में सिमगा बलौदाबाजार से भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर