गांजा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी: छाल और खरसिया पुलिस की कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार, 3.35 किलो गांजा जब्त…

    
रायगढ़ । जिले के खरसिया अनुविभाग में अवैध गांजा बिक्री पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में छाल और खरसिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से कुल 3.35 किलो गांजा जब्त किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।

छाल पुलिस की कार्रवाई
       
23 नवंबर 2024 को छाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चंद्रशेखरपुर ऐडु के बरभौना मार्ग पर ठाकुर देवरास चौक के पास एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित कृष्णा राठौर पिता रामेंश्वर राठौर उम्र 36  वर्ष  पुरानी बस्ती खरसिया थाना खरसिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के बैग से 2 किलो 588 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹30,000 है। पूछताछ में आरोपी ने गांजा बिक्री की बात स्वीकार की। इस पर थाना छाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, सहायक उपनिरीक्षक उदय सिंह, और आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरपाल सिंह जगत व प्रबंध राठिया की अहम भूमिका रही।

खरसिया पुलिस की कार्रवाई
        
वहीं खरसिया पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी पर ग्राम आडपथरा चौक के पास एक काले रंग की TVS एक्स-एल 100 बाइक पर गांजा बेचने की कोशिश कर रहे गौतम राठिया पिता जैतराम राठिया उम्र 48 वर्ष साकिन आडपथरा थाना खरसिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के थैले में प्लास्टिक पन्नी में 770 ग्राम गांजा (कीमत ₹10,000) और बिक्री से मिली ₹235 नकद बरामद हुए। इसके अलावा गांजा बिक्री में प्रयुक्त बाइक (कीमत ₹70,000) भी जब्त की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उपनिरीक्षक राजेश दर्शन, और आरक्षक योगेश साहू, योगेंद्र सिदार व विद्या सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुल जब्ती
     
दोनों मामलों में कुल 3 किलो 358 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹40,000 से अधिक है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर उनकी सख्त नजर है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर