विकास कार्य से गांव को एक और दिशा प्रदान करेंगी श्री साहू
जांजगीर। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पंचायत भैसदा में 15 वित्त योजना अंतर्गत जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू द्वारा गांव में टिन सेट निर्माण, बोरिंग एवं छतदार चबूतरा व पानी टेंकर का लोकार्पण किया गया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सभापति श्री साहू ने कहा कि आपके गांव भैसदा में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया हैं, यह विकास कार्य से गांव को एक और दिशा प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं, तभी से पूरे राज्य, जिला व गाँवो में विकास की गंगा बह रही हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से समाज सेवी डॉ.श्रवण सिंह, शिवकुमार साहू (सरपंच) राजेश सिंह, अमित सिंह, नवल सिंह, तुगेश्वर सिंह, विनोद सिंह, मुकेश पंडित, नारायण साहू, जगदीश साहू, राम खिलावन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
अमरीश सिंह राठौर,पत्रकार छत्तीसगढ़