पुनः क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का किया जनता से वादा
जांजगीर-चाम्पा। जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के क्षेत्र क्रमांक तीन भाजपा समर्थित प्रत्याशी एवं पूर्व जिला पंचायत के सभापति राजकुमार साहू बहुत सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किये। राजकुमार साहू ने नामांकन दाखिल करने पश्चात मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार काबिज हैं, इसी तरह जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभी क्षेत्रो में भाजपा समर्पित प्रत्याशियों को विजय बनाकर जिला पंचायत जांजगीर चांपा में भाजपा की सरकार बनाना है तभी त्रिबल इंजन से जिले के विकास में एक नया आयाम लिखा जायेगा। श्री साहू ने बताया कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार बनी तभी से प्रदेश भर में विकास की गंगा बह रही हैं, इसी तरह हमारे जांजगीर-चाम्पा जिला के सभी गांवों में विकास की गंगा बहाना हैं। राजकुमार साहू के साथ नामांकन दाखिल के दौरान रामकुमार साहू वकील,नवल सिंह, युवराज साहू, जगमोहन साहू, पंडित अमित मिश्रा एवं भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।