पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ निरंतर प्रदेश में अव्वल…


रायगढ़ जिले में 30 हजार आवास निर्माण पूरे
पीएम जनमन के 82 प्रतिशत आवास भी किए पूरे
मिशन मोड में हो रहे काम से झलक रही आवास निर्माण की प्रतिबद्धता


रायगढ़, / जरूरमंद लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराने की मुहिम में रायगढ़ जिला लगातार प्रदेश में अव्वल चल रहा है। रायगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य पूरी तेजी से जारी है। जिले में इस वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों में से 30 हजार आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।  यह जिले में हितग्राहियों निर्माण के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


             

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश व सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में पूरे पंचायत एवं ग्रामीण विकास की टीम के समन्वित कार्य का परिणाम रहा कि जिले में 30 हजार आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जिले से लेकर मैदानी अमले के सतत मॉनिटरिंग, हितग्राहियों की समस्या का सामयिक निदान से आवास निर्माण को अपेक्षित गति मिली। रायगढ़ जिले में पीएम आवास निर्माण को प्रारंभ से ही एक मिशन की तरह क्रियान्वित किया गया। सभी विकासखंडों में पंचायत स्तर तक की माइक्रोप्लानिंग की गई। जहां आवास निर्माण की गति धीमी मिली, संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर कारणों का विश्लेषण किया गया, ताकि समस्याओं को दूर किया जा सके। फील्ड में लापरवाही कर रहे अमले के विरुद्ध सख्ती बरती गई। ये सभी प्रयास पीएम आवास निर्माण के लक्ष्यपूर्ति में सहायक सिद्ध हुए।

 
         

बड़े पैमाने पर आवास निर्माण रोजगार सृजन का भी अवसर लेकर आया है। एक ओर जहां महिला समूह आवास निर्माण के लिए सेटरिंग प्लेट की आपूर्ति कर आय अर्जित कर रही हैं। वहीं आवास निर्माण के लिए राज मिस्त्री के रूप में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।


पीएम जनमन के 82 प्रतिशत आवास पूरे
जिले में सिर्फ  पीएम आवास योजना ही नहीं बल्कि विशेष पिछड़ी जनजाति ‘बिरहोरÓ परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई पीएम जनमन योजना का क्रियान्वयन भी पूरी तेजी से जारी है। रायगढ़ जिले में इस योजना के तहत स्वीकृत 173 में से 150 आवास पूरे किए जा चुके हैं। 82 प्रतिशत आवास पूर्णता के साथ शेष आवासों का निर्माण जारी है तथा वे भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।


शुरू से अग्रणी बना हुआ है रायगढ़ जिला
रायगढ़ जिला आवास निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने में शुरू से पूरे प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि 30 हजार आवास पूरा करना रायगढ़ जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमने शुरू से तय किया था कि आवासों के कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं। पूरे प्रदेश में 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार और 25 हजार आवासों के निर्माण का लक्ष्य सबसे पहले रायगढ़ ने ही प्राप्त किया था। जिसके बाद अब 30 हजार के आंकड़े को पार कर हम आगे सभी स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूरा करने पर काम कर रहे हैं।


           

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर