रायगढ़, । घरघोड़ा पुलिस ने महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मामला थाना घरघोड़ा क्षेत्र का है, जहां पीड़ित महिला ने कल दिनांक 7 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह लगभग 10.30 बजे अपने पति के साथ पड़ोसी के घर गई थी। इस दौरान वहां मौजूद शंकर राम गुप्ता ने सभी के सामने अशोभनीय बातें कहकर उसके साथ छेड़खानी की। आरोपी की हरकत पर पड़ोसी ने उसे फटकार लगाते हुए मौके से भगा दिया।
रायगढ़ पुलिस ने आरोपी शंकर राम गुप्ता उर्फ लल्लू को न्यायिक रिमांड पर भेजा
महिला की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने कृत्य को स्वीकार किया। आरोपी की पहचान शंकर राम गुप्ता उर्फ लल्लू पिता स्व. मुनकुराम गुप्ता, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम चारमार, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग) को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।




