कलेक्टर और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा…..

कलेक्टर

कलेक्टर और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा…..

 

रायगढ । नव पदस्थ कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेय गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार के साथ आज  के देर शाम प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा जिले से लगने वाले इंटर स्टेट बैरियर एकताल, लारा, रेंगालपाली का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

कलेक्टर

मौके पर कलेक्टर रायगढ ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बैरियर में अच्छे क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, बैरियर में ड्यूटीरत कर्मचारियों के लिए रुकने की समुचित व्यवस्था हो, ड्यूटी पर लगे कर्मचारी प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपने रजिस्टर में इंद्राज करें तथा संदिग्ध वस्तुओं एवं मादक पदार्थों के प्राप्त होने पर विधिवत कार्यवाही कराते हुए जानकारी जिला चुनाव सेल को नोट कराया जावें ।

कलेक्टर

एसएसपी रायगढ़ ने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र के कोटवारों की भी नियमित रूप से बैरियर व अन्य स्थानों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए और किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों को बैरियर नहीं छोड़े यह सुनिश्चित करने कहा गया । जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराना प्रशासन व पुलिस की प्राथमिकता है । कलेक्टर व एसएसपी रायगढ़ के साथ एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीइओ जिला, थाना प्रभारीगण गांव के पंच, सरपंच भी उपस्थित थे ।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर