Assembly General Election-2023 पुसौर के बोरोडीपा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर एवं एसएसपी हुए शामिल….  

Assembly General Election-2023

Assembly General Election-2023
पुसौर के बोरोडीपा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर एवं एसएसपी हुए शामिल

 

स्कूली बच्चों एवं लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया अपील
कलेक्टर श्री गोयल ने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान, हस्ताक्षर कर बनें अभियान का हिस्सा

रायगढ़/Assembly General Election-2023कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुसौर के बोरोडीपा चौक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली, कालेज के विद्यार्थियों सहित जनसामान्य ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील की।

 

Assembly General Election-2023

 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार भी शामिल हुए है। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में अपना बहुमूल्य मत देने हेतु अपील की।

 

1

कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि मतदान में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण होता हैं, सभी वोट करे और कोशिश करें कि पुसौर विकासखण्ड में शत-प्रतिशत मतदान हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

 

Assembly General Election-2023

आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोयल ने दिव्यांग मतदाता श्री धनेश्वर शिकारी, 80 प्लस मतदाता श्रीमती बिजली साव तथा युवा मतदाता कु.रितु पटेल एवं कु.अनिता गुप्ता का सम्मान किए। इस दौरान कलेक्टर एवं एसएसपी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए एवं हस्ताक्षर कर लोगों से मतदान के लिए आग्रह किया। मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई।

 

जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, जनपद सीईओ पुसौर श्री महेश पटेल सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली एवं कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Assembly General Election-2023
तख्तियों में संदेश लिखकर मतदान के लिए मतदाताओं से की अपील

 

Assembly General Election-2023

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान की अपील हेतु तख्तियों में संदेश लिखकर
रैली के माध्यम से मानव श्रृंखला बनाकर जनसामान्य को जागरूक किया। साथ ही महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से आगामी 17 नवम्बर को अपना बहुमूल्य मतदान करने का आव्हान किया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वसहायता समूह की महिलाएं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Assembly General Election-2023
नारा-लेखन के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

 

Assembly General Election-2023

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीवार लेखन का भी कार्य किया जा रहा है। जिसमें लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता, बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान, जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है जैसे विभिन्न श्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए अपील की जा रही है।

Subscribe to Citizen Chhattigarh YouTube Channel:

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर